सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रम के आयोजन
शामली। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर जनपद की कोतवाली व थानों में भी कार्यक्रमों के आयोजन किए गए जिसमें पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गयी। जानकारी के अनुसार सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में उल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर कोतवाली व सभी थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कोतवाली प्रभारी व थाना प्रभारियों ने पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। शहर कोतवाली में नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी नेमचंद सिंह ने पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हंू कि मैं राष्ट्र की एकता, अखडंता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं। इस अवसर पर थाने के समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वहीं आदर्श मंडी थाने में भी पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गयी। इसके अलावा गढीपुख्ता, कांधला, कैराना, झिंझाना, बाबरी सहित सभी थानों में पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गयी।