खेतों से लाखों की बंदगोभी चोरी, किसान परेशान

आलम अंसारी

हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र में बंदगोभी की फसल की चोरी की बढ़ती घटनाओं ने किसानों की नींद उड़ा दी है। मंसूरपुर और आसपास के गांवों में चोर रात के अंधेरे में खेतों से बंदगोभी काटकर फरार हो रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में लाखों रुपये की फसल चोरी हो चुकी है।

चोरी की घटनाएं

देहात क्षेत्र के मंसूरपुर, गोंदी, सलाई और आसपास के गांवों में हजारों बीघा में बंदगोभी की खेती होती है। किसान इस फसल से अपनी आजीविका चलाते हैं, लेकिन चोरी की घटनाओं से उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है।

कल्लू त्यागी: 70 कट्टे (कीमत लगभग ₹70,000)

ललित त्यागी: 70 कट्टे

विरेंद्र त्यागी: 50 कट्टे

घनश्याम चेयरमैन: 40 कट्टे

रवि कुमार: 150 कट्टे

एक कट्टे की मौजूदा कीमत लगभग ₹1,000 है। चोर अब तक सैकड़ों कट्टे बंदगोभी चुरा चुके हैं, जिससे किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।

किसान कर रहे हैं रात में पहरा

चोरी की घटनाओं से परेशान किसान रात में खेतों की रखवाली कर रहे हैं। स्थानीय किसान कल्लू त्यागी ने बताया कि चोर उनके खेत से 60 से 70 कट्टे बंदगोभी काटकर ले गए। किसानों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

पुलिस की कार्रवाई

देहात थाना क्षेत्र में किसानों ने शिकायत दर्ज कराई है। क्षेत्रीय सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा, "मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।"

किसानों की मांग

किसानों ने खेतों में चोरी रोकने के लिए गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के ठोस उपाय करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।