गोकशी गैंग के 04 लोग चार तमंचे व चार जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार
02 कुन्तल पशु मांस, 04 अवैध तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस व पशु कटान करने के उपकरण बरामद

गढ़मुक्तेश्वर
सिंभावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया अपराध की रोकथाम एवं अवैध पशु कटान करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 04 आरोपियों को हाकमीन का घेर ग्राम वैट से गिरफ्तार किए , जिनके कब्जे से करीब 02 कुन्तल पशु मांस, 04 अवैध तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस व पशु कटान करने के उपकरण बरामद बरामद हुए हैं। चारों आरोपियों ने पूछताछ करने पर अपने नाम
1 खालिद पुत्र हाकमीन 2 जुनैद पुत्र इकरार 3 नौशाद पुत्र इकराम
4.आदिल पुत्र इकराम निवासी ग्राम वैट थाना सिम्भावली जनपद हापुड़। चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किए गए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिए गए ! क्षेत्र के राजनीतिक सामाजिक लोगों ने जानकारी देते हुए बताया थाना सिंभावली क्षेत्र में स्थित मीट की दुकानों पर काफी समय से अवैध मीट की सप्लाई की जाती थी !
ये भी पढ़े
प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या कर पुआल में जलाया
ये भी पढ़े
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पिछले महा हुई थी शादीये भी पढ़े
ये भी पढ़े
ये भी पढ़े
बेटी की शादी का कार्ड लेकर बहन के घर जा रहे दंपती को ट्रक ने रौंदा मौत