आर एस एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंभावली में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता परिणाम दीप प्रज्वलित कर क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया व वॉलीबॉल के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह औलख ने विजेताओं को पुरस्कार दिए
गढ़मुक्तेश्वर
आर एस एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंभावली में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता परिणाम दीप प्रज्वलित कर विजेता छात्राओं व छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया व वालीबाल संघ के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह औलख ने प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए छात्र /छात्रों के इस खुशी के क्षण में विद्यालय के प्रबंधक संदीप कुमार तथा प्रधानाचार्या ग्रीष्मा कपूर ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई किया तथा भविष्य में उनके द्वारा ऊंचे आयाम छूने का आशीर्वाद भी दिया विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने अपने संबोधन में बच्चों का हौसला अफजाई किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी यह क्षण विद्यालय के लिए बहुत ही अद्भुत रहा विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा छात्राओं का हौसला अफजाई किया
कार्यक्रम के अंतिम क्षण में विद्यालय प्रबंधक संदीप कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे सभी अभिभावक तथा समस्त अतिथि गण का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया अवसर पर नवनीत शर्मा, नासिर अली, सतवीर सिंह,निशु शर्मा, नमित सिंधु ,सचिन यादव,जगपाल सिंह, अतुल कुमार अजय त्यागी, निधि त्यागी ,सीमा मलिक, दीप्ति चीमा, प्रीती त्यागी आदि सैकड़ो सम्मानित लोग मौजूद रहे!