अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बुजुर्ग की अस्पताल में मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बुजुर्ग की अस्पताल में मौत

रमेश बाजपेई 

महाराजगंज रायबरेली। थाना क्षेत्र के कुबना गांव के नैया नाला के पास शनिवार की सुबहअज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर हालत में सड़क किनारे पड़ा रहा राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोहम्मद इस्लाम पुत्र मोहम्मद सैफ निवासी ग्राम पुरहिंगा खालिलपुर पोस्ट कोटवर मऊ थाना महराजगंज सुबह घर‌ से दवा लेने हैदरगढ़ जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और वह घायल हालत में सड़क किनारे पड़े रहे। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने देख तुरन्त सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बुजुर्ग को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया सूचना परिजनो को दी गई मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा अज्ञात वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है, अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।