थाना बहादुरगढ पुलिस ने जुआ/सट्टा खेलते समय 06 लोगों को किया गिरफ्तार,  जिनके कब्जे से ताश के पत्ते व नकदी बरामद

थाना बहादुरगढ पुलिस ने जुआ/सट्टा खेलते समय 06 लोगों को किया गिरफ्तार,   जिनके कब्जे से ताश के पत्ते व नकदी बरामद

थाना बहादुरगढ पुलिस ने जुआ/सट्टा खेलते समय 06 लोगों को किया गिरफ्तार, 

जिनके कब्जे से ताश के पत्ते व नकदी बरामद


हापुड़ 
थाना प्रभारी बहादुरगढ़ हरि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया  अपराध की रोकथाम एवं जुआरी/सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा खेलते समय 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से ताश

के पत्ते व नकदी बरामद हुई आरोपीयों ने पूछताछ में अपने नाम 
1. चमन सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी मौ0 चीनी कस्बा व थाना बहादुरगढ जनपद हापुड

2. रवि पुत्र टीकम सिंह निवासी मौ0 धनकर कस्बा व थाना बहादुरगढ जनपद हापुड़। 3. पप्पू पुत्र फतेह सिंह निवासी मौ0 धनकर कस्बा व थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड ।

4. मूलचन्द पुत्र मोहन सिंह निवासी कस्बा व थाना बहादुरगढ जनपद हापुड़।

5. तेजवीर पुत्र महेश चन्द्र निवासी कस्बा व थाना बहादुरगढ जनपद हापुड

6. राहुल पुत्र पप्पू निवासी कस्बा व थाना बहादुरगढ जनपद हापुड हर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करें न्यायालय पेश किए गए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिए गए