जैन गर्ल्स कालेज की छात्राओं ने स्मार्टफोन न मिलने पर तहसील में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे के जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज की बीए फाइनल वर्ष की छात्राओं ने सूची में नाम होने के बावजूद स्मार्टफोन न मिलने की शिकायत करते हुए शनिवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन किया।छात्राओं ने समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर स्टडी हेतु स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की मांग की।
छात्राओं का कहना था कि, राज्य सरकार की ओर से मेधावी छात्राओं को अध्ययन हेतु स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं। कॉलेज को भेजी गई पात्र छात्राओं की सूची में उनके नाम शामिल हैं, फिर भी उन्हें अब तक स्मार्टफोन नहीं दिए गए हैं। इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।छात्राओं ने बताया कि, वह तमाम उच्च अधिकारियों से गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। प्रदर्शन करने वाली छात्राओं में मधु, नेहा, सानिया, आरती, तनु, प्रियंका, शिवानी आदि शामिल थीं।