नगलाबड़ी के जंगल में पेड़ से गिरकर युवक की मौत, गांव में छाया मातम

नगलाबड़ी के जंगल में पेड़ से गिरकर युवक की मौत, गांव में छाया मातम

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।रटौल निवासी एक युवक की नंगलाबड़ी के जंगल में पेड़ से गिरकर मौत हो गई। हादसे के बाद उसे साथी तत्काल रटौल के एक चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, रटौल निवासी 30 वर्षीय कदीर पुत्र इसरार जंगल में मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था। रोज की तरह सोमवार को वह अपने भाई नन्ने और साथी जाबिद खां के साथ नगलाबड़ी के जंगल में पेड़ काटने गया था। काम शुरू करने के लिए जब कदीर पेड़ पर रस्सी लेकर चढ़ा, तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरा।गंभीर चोट लगने के बाद उसके साथी उसे तुरंत रटौल के एक निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कदीर की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कदीर अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है। उसकी मौत से परिवार के सामने पालन-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि कदीर मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। बताया जा रहा है कि ,रटौल में यह पिछले कुछ समय में इस तरह की दूसरी घटना है, जिससे कस्बे में शोक का माहौल है। ग्रामीण मृतक के परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं।