मिरगामई में बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवा
हाथरस। आपको बता दें कि जनपद के गांव मिरगामई में संविधान निर्माता परम पूज्य डा. बाबा साहब अम्बेडकर जी के 66 वें महापरिनिर्माण दिवस पर मिरगामई में स्थित डा.अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कैंडल जला कर श्रद्धांजलि देते समस्त युवा इसी मौके पर रोहित अम्बेडकर व सतेन्द्र अम्बेडकर ने कहा कि भारतीय संस्क्रुति में तुच्छ कहलाने वाली नारी जिसे हिन्दु कोड बिल का सहारा बाबा साहब ने देना चाहा उन्होंने संविधान में उसके हक आरक्षित किये गये जिन महिलाओ को श्मशान जाने का अधिकार भी नही था ऐसी तीन लाख की तादाद में महिलाएं बाबा साहब के अंतिम दर्शन को मुम्बई की चैत्य भुमि पर पहुंची थी जो कि अपने आप में एक विक्रम हैं इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित विपिन कुमार जगवीर सिंह रमन कुमार सुरजीत कुमार कोशलेन्द्र कुमार उर्फ के.के जितेंद्र कुमार अंकित कुमार पुष्पेन्द्र सुशील आदि युवा उपस्थित रहे ।
संवाददाता अनिल चौधरी