फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक डा. विकास शर्मा ने टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषाहार के साथ बांटी गर्म शॉल

फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक डा. विकास शर्मा ने टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषाहार के साथ बांटी गर्म शॉल

- अनिल चौधरी अलीगढ़ मंडल ब्यूरो

इस दौरान एसपी निपुण अग्रवाल रहे मौजूद, डा. विकास कुमार शर्मा ने बुके देकर किया स्वागत 

हाथरस। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में फोकस अल्ट्रासाउण्ड एण्ड इमेजिंग सेंटर हाथरस के डायरेक्टर डा. विकास शर्मा द्वारा मटरुमल धन्नालाल क्षय चिकित्सालय हाथरस के परिसर में निपुण अग्रवाल पुलिस अधीक्षक का स्वागत बुके देकर किया गया, वही डा० विकास शर्मा का स्वागत डा० प्रवीन कुमार भारती, जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा किया गया। डीपीपीएमसी द्वारा सभी का धन्यवाद करते हुये पुलिस अधीक्षक के करकमलों से पचास टीबी रोगियों को पुष्टाहार का वितरण किया गया एवं पुष्टाहार के साथ-साथ गोद लिये प्रत्येक टीबी रोगी को गर्म शॉल का भी वितरण किया। सभी रोगियों ने इसे सराहनीय पहल बताया। जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी टीबी रोगियों को मुख्य जानकारी दी कि जिन रोगियों के घर में परिवार के किसी भी सदस्य को खासी, खाँसी के साथ बलगम, बलगम में खून, हल्का बुखार, बजन कम होना, भूख न लगना जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हो तो एसे रोगियें की पास के सरकारी अस्पताल में जाकर बलगम की जाँच कराली जाये। यदि टीबी निकलेगी तो दवाएँ भी उसी अस्ताल से निःशुल्क मिल जायेगी एवं पोषण के लिये रोगी के द्वारा दिये बैंक खाते में भी सरकार द्वारा दवा चलने तक प्रतिमाह 500 रूपया डीबीटी के द्वारा भेजे जाते रहेंगे। इस अवसर पर मटरुमल धन्नालाल क्षय चिकित्सालय के डा० एमआई आलम, डा० एसपी सिंह एनटीईपी की टीम उपस्थित रही।

टीबी रोगियों को पोषाहार वितरण करते डा. विकास शर्मा एवं एसपी निपुण अग्रवाल, हाथरस।