अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मारी टक्कर बाबा,नाती की दर्दनाक मौत 

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मारी टक्कर बाबा,नाती की दर्दनाक मौत 
मृतक का फाइल फोटो


ब्यूरो रमेश बाजपेई 

डीह रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब निकट परशदेपुर मार्ग पर पेट्रोल टंकी के पास देवता दीन पुत्र स्वा औतार अपने नाती राजेंद्र कुमार पुत्र राम बहादुर  निवासी पुरे गजराज के साथ डीह के सुंदर गंज चौराहा से चले आ रहे थे। तभी लकड़ी से लदे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि घटनास्थल पर देवता दिन लगभग 62 वर्ष की हुई मौत हो गयी। वही नाती राजेंद्र कुमार घायल हो गया। घटना बीते दिवस देर रात की बताई जा रही है। आसपास के लोगो द्वारा घायलको स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर उसने भी तोड़ दिया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना अध्यक्ष प्रवीर कुमार गौतम सहयोगियों के साथ पहुंचकर ट्रैक्टर को लिया हिरासत में ले लिया है टैक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो गया है। दोनों शवों को बिधिक कार्यवाही पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।