जादू की आड़़ में अश्लीलता का तड़का

उरई की अनुराधा टाकीज मे जादू के नाम से अश्लीलता से समाज को दूषित करने का काम बखूबी अंजाम दिया जा रहा है। मालूम हो कि पिछले 25 अक्टूबर को आराधना टाकीज मे जादू के करतब दिखाने के लिए शो का उद्घाटन किया गया था। किंतु वर्तमान में शो के अंदर जादू के नाम पर दर्शकों को फूहड़ अश्लीलता दिखाई जा रही है। शो में जादू देखने के लिए शहर की मां, बहिनें जाती हैं, उनके मन मष्तिष्क पर इसका क्या प्रभाव होगा। ऐसे में जिला प्रशासन को इस शो पर तुरंत प्रतिबंध लगाते हुए दण्तात्मक कार्यवाही करनी होगी।