यातायात प्रभारी लगातार वाहन चालकों को कर रहे जागरूक।

यातायात प्रभारी लगातार वाहन चालकों को कर रहे जागरूक।

चित्रकूट-

ब्यूरो रिपोर्ट-शिवमंगल


यातायात प्रभारी ने अपनी टीम के साथ कर्वी शहर में स्कूली वाहन एवं 02/04 पहिया वाहनों की चेकिंग करते हुए वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए  जागरूक किया।


यातायात माह नवम्बर के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक  अतुल शर्मा के दिशा-निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात शिव प्रकाश सोनकर के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी  योगेश कुमार यादव एवं यातायात पुलिस द्वारा कर्वी शहर में स्कूली वाहन, 02/04 पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी द्वारा स्कूली वाहनों में सुरक्षा जाली, फर्स्ट एड बॉक्स,फिटनेस, अग्निशमन यंत्रों के अलावा ओवरलोड की भी चेकिंग की गयी । यातायात प्रभारी द्वारा जिन वाहनों में सुरक्षा जाली नही लगी हुई थी उनके वाहन चालकों को सुरक्षा जाली लगवाने हेतु निर्देश दिये गये एवं क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठालने के लिए कहा गया बताया गया, वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक सतर्कता के साथ यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये । 02/04 पहिया वाहन चेकिंग के दौरान जिन वाहनो में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नही लगी हुई थी वाहन चालकों को हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट वाहन के आगे व पीछे लगवाने हेतु वाहन चालकों को बताया गया । यातायात प्रभारी द्वारा मालवाहक वाहनों में सवारियां ले जाने वाले 03 वाहनों का चालान किया गया ।बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, ओवरलोड सवारी, बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट, यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों का  पेण्डिंग ई-चालान किया गया । यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देकर नियमों का पालन करने हेतु बताया गया । 
यातायात प्रभारी  योगेश कुमार यादव द्वारा कल देर रात्रि बेड़ी पुलिया चौराहा पर 02/04 पहिया वाहनों में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग की गयी । जिसमें वाहन चालकों का ब्रेथ एनलाइजर मशीन द्वारा टेस्ट किया गया तथा वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने हेतु जागरूक किया गया बताया गया कि शराब पीकर वाहन चलाने से सड़क दुर्घटना होने की सम्भावना अधिक रहती है ।