बुंदेलखंड में जल संरक्षण को नई उड़ान: जल शक्ति मंत्री ने अटल भूजल योजना के तहत तालाब का किया निरीक्षण

ददरी गांव में निर्माणाधीन तालाब से ग्रामीणों को मिलेगा राहत, मंत्री ने की कार्यों की सराहना
चित्रकूट (ब्यूरो)। प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को मऊ विकासखंड के ददरी गांव स्थित दारून बाबा परिसर में अटल भूजल योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन तालाब का औचक निरीक्षण किया। यह तालाब ग्रामीण क्षेत्र की जल आवश्यकताओं को पूरा करने में एक बड़ी भूमिका निभाएगा।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने तालाब की जल गुणवत्ता, गहराई और निर्माण की प्रगति का मूल्यांकन किया। उन्होंने लघु सिंचाई विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह परियोजना भूजल संरक्षण में मील का पत्थर साबित होगी।
तालाब निर्माण से बढ़ेगी जल उपलब्धता
मंत्री ने बताया कि अटल भूजल योजना के तहत जल प्रबंधन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, जनभागीदारी और स्थायी विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। तालाबों के निर्माण से न केवल भूजल स्तर में सुधार होगा, बल्कि कृषि उत्पादन में भी वृद्धि संभव होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे और भी मॉडल तालाबों के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजें।
बुंदेलखंड के सभी जिलों में चल रही योजना
उन्होंने बताया कि अटल भूजल योजना बुंदेलखंड के सभी जिलों में सक्रिय है और जल संकट से निपटने में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक जल संरक्षण में समाज की भागीदारी नहीं होगी, तब तक स्थायी समाधान संभव नहीं है।
निरीक्षण में मौजूद रहे अधिकारी
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार मिश्रा, सहायक अभियंता सी.डी. मिश्र, अवर अभियंता राकेश कौशल, गिरीश कुमार, तुलाराम, ईश्वरचंद, अवध नारायण, प्रदीप मौर्य व प्रशांत शुक्ल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।