खानपुर गढी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने किया दीपदान ।

खानपुर गढी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने किया दीपदान ।

परीक्षितगढ़ एक सप्ताह पूर्व एसडीएम मवाना ने खरखाली गांधी गंगा घाट का निरीक्षण के बाद वर्षों से लगने वाला कर्तिक पुर्णिमा गंगा स्नान मेले को स्थागित कर दिया गया था। सोमवार को ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान ने श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए ग्राम खानपुर गढ़ी में दीपदान व पिड़दान करने की व्यवस्था की है।

 वर्षो से कर्तिक पुर्णिमा पर खरखाली गांधी गंगा घाट पर गंगा स्नान मेले का आयोजन होता आया है। लेकिन इस बार मवाना एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ने निरीक्षण कर गंगा का कटान व पानी का तेज बहाव को देखते हुए मेले का स्थागित कर दिया था। लेकिन सोमवार को ब्लाक प्रमुख ब्रहम सिंह गुर्जर, ग्राम प्रधान संजीव धामा ने श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए खानपुर गढ़ी में अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए दीप व पिड़दान की व्यवस्था की गई है। थाना प्रभारी अंतर सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर खरखाली गांधी गंगा घाट से पहले गुरुदारे पर बैरियर लगार दिया है। जिससे श्रद्धालु गांधी गांगा घाट पर न पहुंचे सकें उन्होंने श्रद्धालुओं से आपसी भाईचारा बनाए रखने को अपोल की है। मंगलवार को श्रद्धालु गंगा मां की पूजा अर्चना के बाद गंगा स्नान करेंगे।