अभाविप ने कृषक पीजी कॉलेज में छात्रहितों को लेकर कॉलेज प्रशासन से की वार्ता।

अभाविप ने कृषक पीजी कॉलेज में छात्रहितों को लेकर कॉलेज प्रशासन से की वार्ता।

 इसरार अंसारी

 नगर के फलावदा रोड पर स्थित कृषक पीजी कॉलेज में आ रही शैक्षणिक समस्या व छात्राओं के साथ विधालय प्रांगण में हुई छेड़छाड़ को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सचिन साधारणपुर के नेतृत्व में छात्र छात्राओं के साथ कॉलेज प्रशासन से विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की! इस दौरान सचिन साधारणपुर ने कॉलेज प्रशासन से माँग की छात्रों के भविष्य को देखते हुए विधालय में प्रतिदिन सुचारु रूप से कक्षा चले व कॉलेज जल्द ही सभी छात्र छात्राओं को उनके आई कार्ड दे ताकि कोई बाहरी कॉलेज में न आ सके तथा कुछ दिन पूर्व हुई छात्रा बहन से छेड़छाड़ के आरोपी को ब्लैक लिस्ट करके उस पर कठोर कार्यवाही करे।ज़िला संयोजक सागर रस्तोगी ने बताया विगत दिनो में तीन बार परीक्षा की विधालय द्वारा तिथि घोषित करने के बाद भी परीक्षा ना कराना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है छात्रहितों को देखते हुए कॉलेज प्रशासन द्वारा तय तिथि में सुनिश्चित परीक्षा कराई जाये अगर हमारी माँग नही मानी गयी तो विधार्थी परिषद प्रदर्शन करेगी! इस दौरान विभाग संयोजक प्रज्जवल चौहान, सचिन साधारणपुर, सागर रस्तोगी, अर्जुन सिंह, रोनक पंडित, आकाश कुमार, मोहित एवं छात्र छात्राएँ सैंकड़ों की संख्या में मौजूद रहे !