चित्रकूट - टावर से चोरी हुई 68 बैट्रीओं की घटना का सफल अनावरण करते हुए चित्रकूट पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता।।
पिकअप वाहन समेत 09 अदद बैटरी व अवैध तमंचा कारतूस सहित 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार।
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एवं अपराध की रोकथाम के लिये अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ शीतला प्रसाद पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थाना मानिकपुर एवं स्वाट टीम द्वारा विगत महीने मानिकपुर थाना क्षेत्र के ऊंचाडीह गांव में इंडस टॉवर लगीं बैट्रियों को अज्ञात चोरों ने 68 बैट्री चोरी कर ली थी जिसके सम्बन्ध मे थाना मानिकपुर में इंडस टॉवर के सुपरवाइजर सत्यपाल सिंह दिया था।
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक मानिकपुर थाना अध्यक्ष एवं स्वाट टीम प्रभारी को अति शीघ्र घटना के खुलासे के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे । प्राप्त दिशा निर्देशों को मद्देनजर रखते हुए स्वाट टीम एवं थाना मानिकपुर पुलिस टीम लगातार घटना के खुलासे के लिए प्रयास कर रही थी कड़ी मशक्कत के बाद आज पुलिस टीम ने सफलतापूर्वक अभियुक्त संतोष कोल पुत्र शिवलखन कोल ग्राम सोना डाबर थाना डभौरा जिला रीवा म0प्र0 व 2. अमित साहू पुत्र बृजबिहारी साहू निवासी ग्राम सूरवल चंदेल नारी बारी शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज को एक पिकअप नम्बर यूपी0 70 जेटी 2775 सहित एक झोले में रखे चोरी करने के उपकरण (05 अदद पेंचकस, 05 अदद रिंच व 02 अदद प्लास) सहित जूनियर हाईस्कूल चमरौंहा बहद ग्राम चमरौंहा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की जामालताशी से अभियुक्त संतोष कोल उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त अमित साहू ने पूंछताछ में बताया कि हम दोनों अपने 05 अन्य साथियों के साथ दिनाँक 27/28.11.2022 की रात्रि में इंडस टॉवर से इसी पिकअप के माध्यम से 68 बैट्री चोरी किये थे, जिसमें से 60 बैट्री को मेरे पिताजी ब्रजबिहारी साहू पुत्र कृष्णानन्द साहू निवासी सुरवल चंदेल नारीबारी थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज जो हम लोगों के साथ चोरी करते हैं, तथा चोरी का माल खरीदकर बेंचते हैं ने गिरोह के सरगना जयनिवास उर्फ लाला गुप्ता पुत्र स्व0 ब्रदी प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम चिल्ला थाना सुहागी जिला रीवा म0प्र0 की सहमति से कानपुर ले जाकर बेंच दिया था जिसका बंटवारे में मिला हुये पैसा हम लोगों से खर्च हो चुका है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त संतोष कोल उपरोक्त की निशादेही पर झलमल चौराहा ऊंचाहीड के पास से 02 बोरियों में रखी 04 अदद बैट्री व अभियुक्त अमित साहू उपरोक्त की निशादेही पर उसके मकान नारीबारी शंकरगढ़ से दो बोरियों में रखी 05 अदद टॉवर बैट्री बरामद की गयी । बरामद 09 बैट्री में से 08 अदद बैट्री ऊंचाडीह इंडस टॉवर से चोरी हुयी बैट्रिंयों में से हैं । माल बरामदगी, अभ्यस्त चोर होने एवं चोरी का माल होना जानते हुये छिपाने के कारण मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/413/414 भादवि की बढ़ोतरी की गयी । अवैध तमंचा बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त संतोष कोल के विरूद्ध थाना मानिकपुर में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
ब्यूरो रिपोर्ट-रामेन्द्र सिंह