ए एस इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेघावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया आयोजन।
इसरार अंसारी
मवाना नगर के मेरठ रोड पर स्थित ए एस इंटर कॉलेज में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय पाल सिंह तोमर राज्यसभा सदस्य विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव के जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार रहे।
सर्वप्रथम विद्यालय के मुख्य द्वार पर समस्त अतिथियों का तिलक उत्सव एवं पुष्प वर्षा के द्वारा स्वागत किया गया उसके उपरांत विजय पाल सिंह तोमर सांसद अखिलेश यादव उप जिला अधिकारी मवाना, राजेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल कुमार कोशिक प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण किया एवं पुष्प अर्पित किए उसके उपरांत विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य के द्वारा मुख्य अतिथि विजय पाल सिंह तोमर उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव, राजेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ डॉ मनीष यादव प्रोफेसर डीएनपीजी कॉलेज मेरठ सोनू यादव डायरेक्टर
रूद्र इंस्टीट्यूट सभी को पटका व बुके तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत और सम्मान किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा गणेश वंदना एवं स्वागत गीत के द्वारा सभी का स्वागत किया उसके उपरांत प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने अपने संबोधन के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य ने फीता काटकर विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया प्रत्येक मॉडल का डेमोंसट्रेशन छात्राओं के द्वारा दिया गया सभी अतिथियों में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी को देखकर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ उसके उपरांत जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि यह संस्था निरंतर 10 महीने से ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है और उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा की एक पहचान बन चुकी है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री के आगमन पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने स्वयं विश्वविद्यालय के कैंपस में खड़े होकर यह कहा था कि उत्तर प्रदेश में इतना सुंदर कोई माध्यमिक विद्यालय नहीं है संस्था के दिन प्रतिदिन निरंतर नए आयाम स्थापित करने से माध्यमिक शिक्षा विभाग विभाग का सीना चौड़ा हो जाता है। यह विभाग अपने आप में गर्व महसूस करता है कि उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा की शान ए एस इंटर कॉलेज मवाना भी है जिसके सामने आज कोई पब्लिक स्कूल भी टिकने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है जनपद के समस्त प्रधानाचार्य तथा प्रबंधकों को आपस में समझ से इसी प्रकार कार्य करना चाहिए प्रेरणा लेनी चाहिए की प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति के अथक प्रयास से तथा शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मेहनत से विद्यालय नए आयाम प्राप्त कर सकता है साथ ही छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए आपनी शुभकामनाएं प्रदान की उप जिलाधिकारी अखलेश यादव ने बताया की विज्ञान प्रदर्शनी का महत्व समझना होगा की विज्ञान नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है जिस दिन से मैं उप जिला अधिकारी के पद पर मवाना में कार्यरत हूं इस संस्था के प्रति मेरा विशेष लगाव है। क्योंकि यह संस्था नित नए आयाम स्थापित करती है यहां के छात्र छात्राओं में एक वैज्ञानिक ऊर्जा है जो प्रत्येक सकारात्मक कार्य तथा समाज को प्रेरणा देने का कार्य इतने अच्छे मॉडल एक सरकारी विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा तैयार किए गए हैं। आप सभी एक न एक दिन भारत के एक अच्छे वैज्ञानिक बनेंगे ऐसी मेरी आशा और शुभकामनाएं हैं। उसके उपरांत मुख्य अतिथि विजय पाल सिंह तोमर ने बताया कि सोशल मीडिया के द्वारा किस विद्यालय के नए आयाम देखकर इतना बड़ा बदलाव देखकर मेरी बहुत लंबे समय से अच्छा थी कि मैं इस विद्यालय में जाऊं साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जो भी मदद संभव होगी वे आवश्यक रूप से इस संस्था के लिए स्वयं जाकर करा कर लाएंगे मॉडल देखकर मॉडलों ने उनके मन को मोह लिया उन्होंने कहा मैंने कभी सोचा भी नहीं था की ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालय की छात्र-छात्राओं में यह योग्यता छुपी हुई है। मुझे जब भी अवसर प्राप्त होगा मैं इस विद्यालय में पुण: बगैर बुलाए आऊंगा। ओर इस विद्यालय के प्रति कुछ विशेष रूप से भी उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता कर कोई नई योजना लागू कर आऊंगा। उसके उपरांत इस विद्यालय के मेधावी छात्रों जैसे खेल में क्षेत्र जनपद तथा मंडल एवं प्रदेश स्तर पर अपना स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस विद्यालय के अग्निवीर परीक्षा में 80 छात्र सफल हुए थे जिनमें 10 छात्रो ने आर्मी में सफलता प्राप्त की है। उन्हें भी सम्मानित किया गया साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी में अथक प्रयास करने वाले नृपेंद्र कुमार भटनागर, प्रीतम सिंह, संदीप कुमार तथा खेल के प्रति समर्पित कपिल कुमार सिरोही ,जॉनी कुमार को माला पटका तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया समस्त छात्र छात्राओं के साथ सामूहिक फोटो तथा विद्यालय परिवार के साथ सामूहिक फोटो कराने के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्ण चंद ,श्रवण कुमार, डॉ राजीव राणा, सचिन कुमार, बृजेश ,विशेष, सोनिया, कोमल चौहान, सचिन मोगा, नवदीप ,सुनील गिर ,महावीर शर्मा शिवानंद शर्मा बसंती पांडे नविता सैनी, मीनाक्षी रस्तोगी ,कोमल चौहान, नरेंद्र कुमार, संजय ,छोटेलाल, विपिन, अभिषेक ,सुभाष का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन नृपेंद्र कुमार भटनागर, अंजु सिंह, विभा जैन ,शिवानी चौधरी ने सामूहिक रूप से किया