चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद चार गिरफ्तार,10 लाख के चावल लूट का हुआ खुलासा, तमंचे व कारतूस बरामद

चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद चार गिरफ्तार,10 लाख के चावल लूट का हुआ खुलासा, तमंचे व कारतूस बरामद

•दिल्ली से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार मिली

••एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार के ईनाम की घोषणा की

बागपत | ब्रह्ममुहूर्त में जनपदीय पुलिस को मिली बड़ी सफलता | संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार | पूछताछ के दौरान एक सप्ताह पहले ईस्टर्न पेरिफेरल पर हुई चावल के ट्रक की लूट का हुआ खुलासा | एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस टीम का उत्साहवर्धन करते हुए 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की | 

बता दें कि, 20-21 दिसम्बर की रात्रि में लुटेरों के गैंग ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर कोहरे का फायदा उठाते हुए चावलों से भरे ट्रक के चालक को हाथ देकर रोक लिया था और फिर चालक को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया था | कोतवाली बागपत में मधुबनी बिहार के कछरा निवासी वादी प्रेम प्रकाश की तहरीर पर 22 दिसम्बर को रिपोर्ट के साथ ही पुलिस खुलासे के लिए सक्रिय हो गई थी |

थाना प्रभारी संजय कुमार, एसआई विनोद कुमार सहित सर्विलांस टीम के एसआई अभिषेक सिंह ने 14 सदस्यीय पुलिस कर्मियों को साथ लेकर नैथला मोड पर वाहनों व संदिग्ध लोगों की चैकिंग के दौरान लुटेरों ने बचने के लिए फायर कर दिया, जिसपर पुलिस टीम की कार्रवाई में दो अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गये | इस दौरान पुलिस ने पूरी हिम्मत दिखाते हुए उनकी भागने की कोशिशों को भी नाकाम कर दिया | इस दौरान दो घायलों सहित पुलिस ने लुटेरा गैंग के चार सदस्यों को पकड लिया |

बाद में की गई जामा तलाशी और सघन पूछताछ में पुलिस ने 2 अवैध तमंचों सहित 3 जिंदा व 2 खोखा कारतूस बरामद किए, दिल्ली से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार तथा निशानदेही पर करीब 10 लाख रुपये की कीमत के 85 कुंतल चावल व लूटा गया आयशर ट्रक भी अलीगढ से बरामद कर लिया | 

पुलिस द्वारा पकड़े गए लुटेरा गैंग के आजाद पुत्र इस्त्याक, मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के ददाहेडी का रहने मूल निवासी है तथा हाल में हापुड़ जनपद के धौलाना में रह रहा है, उस पर मसूरी और बागपत में करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं | वहीं हाफिजपुर हापुड़ के रहने वाले साहिब पुत्र मेंहदी हसन पर गौवध अधिनियम सहित 13 मुकदमे हाफिजपुर, धौलाना व बागपत में दर्ज हैं | जाहिद पुत्र हातम अली, गाजियाबाद जनपद के अशोक विहार, लोनी का रहने वाला है, इस पर भी 5 मुकदमे दर्ज हैं जबकि, अकरम पुत्र गुलफाम, धौलाना क्षेत्र के शेखपुरा खचरा का रहने वाला है |

बागपत थाना पुलिस और सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से लूट का खुलासा करने तथा मुठभेड़ के बाद भी बदमाशों की भाग जाने की तमाम कोशिशों को नाकाम कर गिरफ्तार करने के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन ने 25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है |