प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का प्रचार प्रसार करने के निर्देश

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का प्रचार प्रसार करने के निर्देश
डीएम ने कलेक्ट्रेट में ली जिला स्तरीय समिति की बैठक
शामली। डीएम जसजीत कौर ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने मोटर साइकिल विद आइस बाक्स में प्राप्त लक्ष्य के अनुसार कमियों को भी जल्द दूर कर पात्रों को योजनाओं का लाभ देने के भी निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मत्स्य विभाग की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना वर्ष 2022-23 की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी लेते हुए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के सापेक्ष विभिन्न कार्य हेतु 41 आवेदनों का अनुमोदन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा कराया गया। बैठक में सहायक निदेशक मत्स्य राजेलाल ने बताया कि अपूर्ण आवेदनों को रिर्टन किया गया है। डीएम जसजीत कौर ने विभागीय योजनाओं की जानकारी लेते हुए मोटर साइकिल विद आइस  बाक्स में प्राप्त लक्ष्य के अनुसार कमियों को दूर करते हुए पात्रों को लाभांवित करने के निर्देश दिए, साथ ही सहायक निदेशक मत्स्य को योजना का प्रचार प्रसार कर ग्राम स्तर तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को वह विकास भवन शामली में मौजूद रहेंगे। बैठक में सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, अग्रणी जिला प्रबंधक उमाशंकर गर्ग, उप कृषि निदेशक डा. शिव कुमार केसरी, वैज्ञानिक केवीके डा. विकास कुमार मलिक, अधिशासी अभियंता सिंचाई रविन्द्र राणा तथा मत्स्य पालक अनिल चौधरी आदि भी मौजूद रहे।

_______________________