| धुमधाम से बाबा आशेनाथ की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

| धुमधाम से बाबा आशेनाथ की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

परीक्षितगढ़ नगर के मोहल्ला होली वाला में स्थित आशेनाथ आश्रम पर संत शिरोमणि बाबा आशेनाथ की २८ वर्ष बाद प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापति की गई। तथा संत शिरोमणि की धुमधाम से नगर में शोभा यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बैंड बाजों की धार्मिक धुनों पर श्रद्धालु भक्त मय बने हुए थे।

नगर में स्थित आशेनाथ आ श्रम पर शुक्रवार को संतों ने बाबा आशेनाथ की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर बैंड बाजों के साथ नगर में शोभा यात्रा निकाली संत ब्रहमनाथ ने शोभा यात्रा का शुभारंभ प्रतिमा के तिलक व फीता काटकर किया।संत श्माई नाथ, विनय नाथ, भूपेंद्र नाथ, आनंद नाथ, विचार नाथ, सत्यनाथ महाराज आदि ने तिलक किया। यात्रा आशेनाथ आश्रम से प्रारंभ होते हुए गंधार दरवाजा, गुड मंडी, भगत सिंह चौक, मुख्य बाजार, शिव चौक, मवाना किठौर बस स्टैंड, थाने के सामने से होते हुए आशेनाथ आश्रम पर संपन्न हुई। जगह जगह यात्रा का श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। संतों ने मंत्रोच्चारण द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन हिटलर त्यागी, चेयरमैन अमित मोहन । 'टीपू, गुल्ल पधान, संदीप जाटव, राजू पेंटर, योगेश, विष्णु शरण, विक्की, जितेंद्र, महकी, अरविंद, रवि गौतम, महावीर, अमित, पप्पू, तेजपाल, देवीदास गौतम, भागमल, पिंटू, पवन, सुरेश, रणजीत आदि का सहयोग रहा।