यज्ञ से पर्यावरण व मानसिक शुद्धि, ध्यान और ज्ञान के मार्ग की बाधाएं होती हैं दूर : ओमपाल आर्य

यज्ञ से पर्यावरण व मानसिक शुद्धि, ध्यान और ज्ञान के मार्ग की बाधाएं होती हैं दूर : ओमपाल आर्य

नये शैक्षिक सत्र का शुभारंभ

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज टटीरी में नये सत्र के शुभारंभ पर मानसिक और पर्यावरण की शुद्धि से ध्यान और ज्ञान की सहज ही उपलब्धि हेतु यज्ञ का आयोजन किया गया | कालेज प्रांगण में हुए यज्ञ के ब्रह्मा प्रसिद्ध वैदिक विद्वान ओमपाल आर्य रहे |उन्होंने कहा कि, यज्ञ प्राणी मात्र के लिए लाभकारी है, यज्ञ में डाली गई सामग्री हजारों गुना बढ़ कर प्राणी मात्र को प्राणवायु के रूप में मिलती है ,इसलिए हम सभी को अपना जीवन याज्ञिक बनाना चाहिए |

 इस अवसर पर कॉलेज के सचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि, छात्राएं मनोयोग से पढ़ाई कर अपना कैरियर बेहतर बनाएं, घर परिवार एवं विद्यालय का नाम रोशन करें | कॉलेज की प्राचार्य डॉ कमला अग्रवाल ने कहा कि, आज के युग में कंप्यूटर और मोबाइल का सदुपयोग करते हुए छात्राएं जीवन में उच्च आदर्श स्थापित करें |

इस अवसर पर श्रीमती निर्मला श्रीमती शिल्पा डॉक्टर राखी गुप्ता श्रीमती ममता कुमारी झलक त्यागी कु गीतांजलि प्रवीण कुमार संजय सैनी रामकिशोर प्रेमवती एवं अनिल कुमार सहित सैकड़ों छात्राओं ने यज्ञ में आहुति दी और विश्व कल्याण की कामना की |यज्ञ के उपरांत प्रसाद भी वितरित किया गया |