शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिक ने कॉलोनी निवासी व्यक्ति पर लगाया मारपीट का आरोप तहरीर सौंपी।

शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिक ने कॉलोनी निवासी व्यक्ति पर लगाया मारपीट का आरोप तहरीर सौंपी।

इसरार अंसारी
मवाना। नगर के हस्तिनापुर रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिक ने कॉलोनी निवासी एक पिता पुत्र को नामजद करते हुए गाली-गलौज अभद्र व्यवहार एवं लाठी-डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है थाना पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दे कि रविवार को नगर के हस्तिनापुर रोड पर स्थित डिफेंस कॉलोनी निवासी विनेश कुमार पुत्र रणधीर सिंह ने तहरीर में बताया कि पीड़ित शिक्षा विभाग में लिपिक पद पर कार्यरत तथा पत्नी एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका के रूप में कार्यरतहै। प्रार्थी रविवार को प्रातः अपने सामने रहने वाले यश उर्फ कालिया से बात कर रहा था तो तभी कॉलोनी निवासी पिता-पुत्र दोनों प्रार्थी के साथ बिना किसी बात के गाली-गलौंच करने लगे प्रार्थी ने उनको गाली देने से मना किया तो दोनों ने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथों में लिये लाठी डन्डों से मारपीट शुरू कर दी प्रार्थी को बचाने प्रार्थी की पत्नि प्रीति आई तो उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की जिससे प्रार्थी के काफी चोटे आई। शोर शराबा सुन प्रार्थी को बचाने आस-पास के रहने वाले कॉलोनी वासी आ गए। लोगों को आता देख आरोपी भुगत लेने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि इससे पूर्व भी आरोपी पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में आपसी समझौते के प्रयास चल रहे थे।