गन्ने के मूल्य की घोषणा जल्द की जाए 14 दिन में हो पिछले ब्याज सहित भुगतान (मोहम्मद अय्यूब) 

गन्ने के मूल्य की घोषणा जल्द की जाए 14 दिन में हो पिछले ब्याज सहित भुगतान (मोहम्मद अय्यूब) 

इसरार अंसारी

मवाना । सोमवार को चौधरी रतन सिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसानों के साथ मवाना पालिका के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष मौहम्मद अय्यूब ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र भेज कर किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग उठाई है। पत्र में कहा गया कि ग्रामीण उत्तर प्रदेश के मेहनतकश मजदूर गन्ना किसान । वर्ष 2021 में जब चुनाव थे तो सरकार ने 26 सितंबर को ही गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित कर दिया था इस बार तीन महीने का गन्ना सीजन निकल गया और प्रदेश सरकार ने अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया है सरकार के इस उदासीन रवैये से मन बड़ा दुखी है। किसानों ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि शीघ्र गन्ने की लाभकारी मूल्य की घोषणा करें। साथ ही गन्ना भुगतान एवं 14 दिन के बाद होने वाले भुगतान पर ब्याज मिलने वाले अदालत के आदेश एवं बीजेपी सरकार के वादे को भी पूरा करने करें, जिससे किसान अपनी पारिवारिक आवश्यकताओं की योजना समय से बनाकर अपने परिवार के भविष्य को संवार सके। इस दौरान चौधरी रतन सिंह,बीर सिंह खटीक,रामफल बहजादका,योगेन्द्र प्रधान बहजादका,अनिल पहाड़पुर, बहादूर सिंह बहजादका,पीतमा सिंह, कपिल, सतेन्द्र,सलक चंद, जीता सिंह,मो. एजाज, नबीहसन, मौर रिहान,हाफिज इकराम, मा शाहनवाज, ग्यासुद्दीन,अय्यूब कालिया मोजूद रहे।