उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के बैनर तले तहसील कार्यकारिणी हुई गठित

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के बैनर तले तहसील कार्यकारिणी हुई गठित

ब्यूरो इसरार अंसारी
बहसूमा में तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया आयोजन।
       मवाना बहसूमा शनिवार को उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट उपज की मवाना तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन बहसूमा स्थित डीपीएम स्कूल में किया गया कार्यक्रम में तहसील स्तरीय कमेटी का गठन भी किया गया। वहीं पत्रकार एकता व संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश व जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा संबोधित किया गया। शनिवार को डी पी एम स्कूल बहसूमा में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट की मवाना तहसील कार्यकारिणी द्वारा तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशाराम  पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बामसेफ प्रदेश उपाध्यक्ष उपज हरेंद्र चौधरी जिला अध्यक्ष अजय चौधरी जिला उपाध्यक्ष मुनेंद्र त्यागी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी मवाना अखिलेश कुमार यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है पत्रकार ही देश विदेश व क्षेत्र में होने वाली हर छोटी बड़ी घटना से समाज को अवगत  कराता है। परंतु कुछ तथा कथित पत्रकारों ने अपने गलत कार्यों से पत्रकारिता का नाम धूमिल कर रखा है उनके पास ना तो कोई प्रमाणित आईडी प्रूफ होता है और ना ही वे किसी भी तरह से मीडिया से जुड़े होते हैं। उन्होंने सभी पत्रकारों से संबंधित संस्थान का आई कार्ड साथ रखने का आग्रह करते हुए उपज संगठन के सभी पत्रकारों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वही मुख्य अतिथि आशाराम ने कार्यक्रम की सफलता पर मवाना तहसील के पत्रकारों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी। उपज के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी ने कहा की हम सरकार से पत्रकारों के हित के लिए लगातार मांग करते आ रहे हैं जिसमें पत्रकारों की पेंशन पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकारों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य लाभ मुफ्त परिवहन सेवा तथा सभी युवा पत्रकारों को मानदेय और वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन आदि की मुख्य रूप से मांग की जा रही है जिसके लिए कुछ दिन पहले सभी जिलों व तहसील स्तर से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भी दिया जा चुका है और मुख्यमंत्री जी द्वारा आश्वासन भी मिला है कि सभी मांगों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। उपज के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने नवनिर्वाचित तहसील मवाना की टीम को बधाई देते हुए सभी पत्रकारों से अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा से कार्य करने व संगठन को अधिक से अधिक मजबूत करने की अपील की। जिला उपाध्यक्ष व मवाना तहसील संयोजक मुनेंद्र त्यागी ने कार्यक्रम की सफलता पर तहसील अध्यक्ष आशीष चौधरी व महामंत्री उस्मान अली सहित सभी मवाना तहसील के पत्रकारों को शुभकामनाएं दी और प्रदेश में जिला स्तर से आए पदाधिकारियों व मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन तहसील महामंत्री उस्मान अली व अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी ने की। इस अवसर पर मवाना तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें तहसील सलाहकार असलम एडवोकेट व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोमिन सलमानी उपाध्यक्ष रजनीश विश्वकर्मा मुन्तियाज अली इसरार अंसारी मनोज कुमार उस्मान खान आबिद हुसैन सौरव गुर्जर को बनाया गया वहीं तहसील संरक्षक अजय ठाकुर कृष्ण अवतार जगदीश त्यागी आसाराम को बनाया गया वहीं कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा को बनाया गया वहीं तहसील सचिव अजय भड़ाना पंकज त्यागी गौरव सैनी अनिल शर्मा असिम रिजवी सलीम खान अमित सचिन कश्यप सोनू भड़ाना संचित अरोड़ा को बनाया गया वही आमंत्रित सदस्य लोकेंद्र सिंह परविंदर चौधरी कृष्ण दत्त त्यागी बाबर गौतम प्रजापति अर्जुन देशवाल नरेश रामअवतार राणा कृष्ण कुमार शाहिद खान सतीश वर्मा को बनाया गया इस अवसर पर जिला महामंत्री ललित ठाकुर जिला उपाध्यक्ष लियाकत मंसूरी नितिन सिंघल जिला संयोजक अरुण सागर राज जिला मंत्री ताज मोहम्मद सदर तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार कोषाध्यक्ष रजत जैन सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।