मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में रक्त दान शिविर आयोजित बच्चों को बताया रक्तदान का महत्व।

मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में रक्त दान शिविर आयोजित बच्चों को बताया रक्तदान का महत्व।

 मवाना इसरार अंसारी। मंगलवार को नगर के मेरठ रोड पर स्थित मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि एसडीएम अखिलेश यादव, डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रवीण गौतम एवं मवाना डायट प्राचार्य डा. एके सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अद्भुत नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया‌ जिसमें दर्शाया गया कि एक फौजी किस तरह देश की सेवा करते हुए कैसे हंसते-हंसते देश के लिए अपने प्राण नयोछावर कर देता है। विद्यालय में आए हुए सभी अतिथि भावविभोर हो उठे तथा बच्चों की अत्यधिक प्रशंसा की। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय के संस्थापक कर्नल कृष्णलाल घुम्मन द्वारा देश के प्रति समर्पण और उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए तथा उन वीर जवानों के जज्बे को सलाम करते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ प्यारेलाल अस्पताल से चिकित्सक तथा उनकी पूरी टीम के रखरखाव में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।एकत्रित सम्पूर्ण रक्त को सरकारी रक्त कोष में भिजवाया गया। जिससे जरूरतमंद लोगों को रक्त मिल सकें। रक्तदान एक महादान के तहत सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया । विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं अभिभावकों ने रक्तदान किया। विद्यालय की प्रबंधक सरबजीत घुम्मन ने बच्चों में देशभक्ति की भावना बौद्धिक और नैतिक विकास के उत्थान के लिए प्रोत्साहित करते हुए इस शिविर का महत्व बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने सभी अतिथि, मुख्य अतिथि व अभिभावकों को तहे दिल से आभार प्रकट किया। इस दौरान आदिति शर्मा, अंशु शर्मा, पूर्णिमा रस्तोगी, सौरभ त्यागी, अंकुर वशिष्ठ, शिवकुमार, ज्योति शर्मा, रुचि, सोनम राणा, अनामिका शर्मा, नैंसी, अंजलि, मोना आदि समस्त स्कूल प्रशासन मौजूद रहा।