खाटू श्याम का साप्ताहिक भंडारा हुआ प्रारंभ

बछरावां रायबरेली। कस्बे के महाराजगंज रोड पर स्थित समाधानेश्वर धाम घोषित खाटू श्याम मंदिर पर खाटू श्याम परिवार की ओर से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले विशाल भंडारे का शुभारंभ शनिवार से प्रारंभ हो गया। यह भंडारा दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होकर श्याम प्रभु की इच्छा तक चला। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर संवाददाता से बात करते हुए खाटू श्याम परिवार के अध्यक्ष गौरव बाबा ने बताया कि यह भंडारा सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को आयोजित किया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि यह भंडारा अभी साप्ताहिक है लेकिन आने वाले समय में इसे दैनिक भी किया जाएगा, जिससे समाज का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। इस मौके पर हजारों की संख्या में भक्त गण एवं खाटू श्याम परिवार के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।