सड़क हादसे में हुई सात लोगों की मौत पर गांव पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव।
मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपए देने की घोषणा की तथा हर संभव मदद का दिया भरोसा
गुरबक्शगंज रायबरेली ।थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते तीन दिवस पूर्व बांदा बहराइच मार्ग पर खगिया खेड़ा गांव के निकट चाय की गुमटी पर खड़े लोगों को अनियंत्रित डंफर द्वारा कुचल दिया गया था जिसमें 6 लोगों की डंफर के कुचलने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। तथा कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जिन्हें गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया था। मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर राहत बचाव कार्य प्रारंभ कराके घायलों को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था। वही जानकारी मिली की आज शनिवार को भर्ती हुए घायलों में लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दद्दन उर्फ दीपेंद्र सिंह लोधी नाम के एक युवक की मौत हो गई है। इस तरह सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। हादसे की खबर सुनकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गांव खगिया खेडा पहुंचकर मृतकों के परिवार वालों से मिलकर एक लाख रु मुआवजा देने की घोषणा की। तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। पूरा क्षेत्र इस मार्मिक दुर्घटना को लेकर दुखी और सदमे में है।