बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ ,जनपद के प्रमुख स्थानों व कार्यालयों पर हस्ताक्षर के लिए बैनर
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | राष्ट्रीय बालिका सप्ताह 18 जनवरी से 24 जनवरी तक मनाया जाएगा ,जिसकी शुरुआत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर व शपथ अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी राजकमल यादव ने नगर के राष्ट्र वंदना चौक से किया ।बता दें कि,बालिका व बेटियों के प्रति लोगों को जागरूक करना ,नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के रूप में यह अभियान चलाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित होकर समाज में बेटियों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन में वृद्धि हेतु अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करें। कहा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर व शपथ अभियान ,जनपद में 1 सप्ताह चलाया जाएगा ,जिसके क्रम में व्यक्ति हस्ताक्षर कर शपथ ले सकता है | जनपद के प्रमुख स्थानों, प्रमुख कार्यालयो, कलेक्ट्रेट ,विकास भवन , एसपी ऑफिस ,थाने ,ब्लॉक आदि पर बड़े-बड़े बैनर लगाए गए हैं, जिस पर व्यक्ति हस्ताक्षर कर शपथ ले सकेंगे तथा सामाजिक सहभागिता में स्वयं की भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे ।
बताया कि,हस्ताक्षर का उद्देश्य हमारी बहन बेटियां स्वतंत्र बनें स्वालंबन बनें, उनके सम्मान को समाज मे ठेस ना पहुंचे , इस उद्देश्य से आज हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया ,जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मोतीलाल राम , परियोजना निदेशक विद्या नाथ शुक्ल, कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार ,जिला प्रोबेशन अधिकारी तूलिका शर्मा, डीसी एनआरएलएम ब्रज भूषण सिंह, खंड विकास अधिकारी ज्योति बाला आदि उपस्थित रहे।