गणतंत्र दिवस समारोह में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन को, निश्चिंत हो जाओ , की जीवंतता दें बेटियां: चौरासी चौधरी पं सुभाष

गणतंत्र दिवस समारोह में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन को, निश्चिंत हो जाओ , की जीवंतता दें बेटियां: चौरासी चौधरी पं सुभाष

अनुपम संस्था द्वारा बेमिसाल संदेश

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बड़ौत | यूँ तो जिलाधिकारी राजकमल यादव के कार्यकाल में बागपत जनपद अपनी बेमिसाली की छाप प्रदेश भर में छोडता रहा है, पर आज यहाँ नगर की पुरानी व ख्यातिप्राप्त संस्था ने उस समय फिर एक मिसाल कायम कर दी, जब देश खाप चौरासी चौधरी पं सुभाष शर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को अधूरा बताते हुए उसमें - निश्चिन्त हो जाओ , जोडते हुए, पूरा किया |

मौका था नगर के प्राचीन शिक्षण संस्थान अनुपम मॉडर्न स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समृद्ध राष्ट्र की गौरवमयी संस्कृति की झलक प्रस्तुत किए जाने का | इस मौके पर एक मेधावी बालिका को सम्मानित किया गया , जहां पं सुभाष शर्मा ने कहा कि,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से भी आगे निश्चिन्त हो जाओ का भाव जन जन में जागृत हो |यह संदेश हमारी होनहार बालिकाएं जीवंत करके दिखाएं |

ऐसा ही संदेश देने वाली मेधावी बेटी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य राममेहर शर्मा बडौली की भतीजी पारुल शर्मा, जिसने बीएससी माइक्रोबायोलॉजी में जनता वैदिक कॉलेज टॉप करते हुए वर्तमान में सरकारी सीट पर पीएचडी करने पर, सबको गौरवान्वित किया, ऐसी मेधावी पारुल शर्मा को ब्राह्मण समाज के देशखाप चौधरी पं सुभाष शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के उप चौ पंडित वेद प्रकाश शर्मा, पूर्व तहसीलदार विजेंद्र भारद्वाज, प्रबंधक मा यशपाल शर्मा, श्यामबिहारी शर्मा, सौरभ,अजय आदि गणमान्य उपस्थित रहे |