नगर व क्षेत्र में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

 नगर व क्षेत्र में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | गुरुवार को कस्बे से लेकर गांव देहात के स्कूल, कालेजों सहित सरकारी व सामाजिक संगठनों के कार्यालयों पर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया | राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के साथ ही धार्मिक पर्व बसंत पंचमी भी मनाए जाने के चलते दिन भर समारोहों की धूम रही । 

कस्बा स्थित श्री शांति सागर कन्या इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य चित्रलेखा जैन व सतीश जैन सहित गणमान्य व्यक्तियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर झंडारोहण किया। उसके उपरांत स्कूली बच्चों ने मनमोहक झांकियां एवं देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर अपनी प्रस्तुति पेश की। वृहत् समाज सुधार इंटर कालेज में प्रबंधक आशीष चंद्रमौली द्वारा ध्वजारोहण किया गया,ककौर गांव स्थित सचिवालय में दिल्ली पुलिस से एसीपी दिनेश शर्मा, एड भूपेंद्र वशिष्ठ ,राजीव शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया।ऐम एजुकेशन पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य जितेंद्र आर्य ने ध्वजारोहण किया तथा स्कूली बच्चों ने सुंदर मनमोहक झांकियों के साथ नगर के मुख्य मार्गो से प्रभात फेरी निकाली। 

छपरौली थाना में प्रभारी नितिन पांडेय ने ध्वजारोहण करते हुए पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। आदर्श नगला गांव स्थित मिनर्वा पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य धनेंद्र शर्मा ने ध्वजारोहण किया तथा स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हुकम सिंह इंटर कॉलेज नंगला में प्रधानाचार्य राहुल मान ने ध्वजारोहण किया। शबगा गांव स्थित संस्कृति पब्लिक स्कूल में विद्यालय के डायरेक्टर स्वराज पाल दुहुण एवं प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। गाँव जागोस में प्रधान छेत्र के जागोस के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान श्रीमती निशा देवी ने विद्यालय में झंडा फहराया , जहां विद्यालय के बच्चों ने कारगिल युद्ध पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया | इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनीषा चौधरी सविता चौधरी नीतू सिंह बबीता शर्मा त्रिवेंद्र कुमार मौजूद रहे |

इसके अलावा ऋषि कुल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने कॉलेज में झंडा फहराया | इस अवसर पर मदन पाल शर्मा राजकुमार शर्मा शिवकुमार अश्वनी कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे |