चित्रकूट-डीएम ने लिया बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का जायजा।

चित्रकूट-डीएम ने लिया बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का जायजा।

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में बुधवार को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के सम्बन्ध में बैठक जिला कलेक्टरेट सभागार में हुई। 

    बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में वर्ष 2024 की परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा 35 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित किए गए हैं। जिनमें हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट के 24125 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिलाधिकारी ने गत वर्ष के सभी परीक्षा केन्द्रों के बारे में शिकायत, समस्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा नवीन प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों का सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक मौके पर जाकर निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा, फर्नीचर, बाउंड्री वॉल आदि परीक्षा केन्द्र मानक को पूरा करता हो। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जिन परीक्षा केन्द्रों द्वारा धारण क्षमता कम करने के लिए अनुरोध किया गया है, उनका निरीक्षण करें एवं निर्देशित किए कि परीक्षा केन्द्र आसपास ही बनाए, ज्यादा दूरी न रहे। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किए कि जो निरीक्षण करें, उनसे आंख्या भी ले। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किए कि वर्ष 2024 की परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। 

    इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, मऊ राकेश कुमार पाठक, मानिकपुर राम जन्म यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक एसके मिश्रा, तहसीलदार कर्वी अमित कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।