चित्रकूट-संतों को आमंत्रित करने धर्मनगरी पहुंचे विहिप पदाधिकारी।

चित्रकूट-संतों को आमंत्रित करने धर्मनगरी पहुंचे विहिप पदाधिकारी।

चित्रकूट: अयोध्या में श्रीराम मन्दिर निर्माण एवं 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं की टीम रविवार को धर्मनगरी पहुंच गई। जहां सभी प्रमुख संतों को आमंत्रण पत्र सौंपकर 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने का अनुरोध किया जाएगा।  

   विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ प्रान्त धर्मयात्रा महा संघ प्रमुख छेदीलाल गौतम, विभाग समरसता प्रमुख रामशरण तिवारी, विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख अमित मिश्रा व बजरंगदल के विभाग संयोजक अजय यादव रविवार को आयोध्या से आए आमंत्रण पत्र लेकर धर्मनगरी पहुंचे। उन्होंने बताया कि धर्मनगरी के सभी प्रमुख संतों को आगामी 22 जनवरी के अवसर पर अयोध्या में श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आमंत्रित किया जा रहा है। इसके लिए वह सभी संतों के पास जाकर आमंत्रण पत्र देंगे और अयोध्या पहुंचने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 22 जनवरी सोमवार को प्रभु श्रीराम के बालरूप नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे नवीन मन्दिर भूतल के गर्भ गृह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस अवसर पर अयोध्या में अभूतपूर्व आनन्द का वातावरण होगा। ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूर्वांह 11 बजे से अपरांह 1 बजे के मध्य सभी लोग अपने गांव, मोहल्ले में किसी मन्दिर में भजन कीर्तन करें। साथ ही टेलीवीजन या एलईडी के जरिए अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह को स्वयं देखें और पूरे समाज को दिखाएं। इस दौरान शंख ध्वनि, घण्टा नाद, आरती करते हुए प्रसाद वितरण भी किया जाए। साथ ही हर घर में पांच दीपक जलाकर दीपावली की त्योहार की भांति दीपोत्सव मनाया जाए।