चित्रकूट-प्रोजेक्ट टेली ला में प्रदेश में टाॅप 3 में चित्रकूट के पंहुचने पर किया गया सम्मानित।
चित्रकूट: न्याय विभाग भारत सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश में टाप 3 स्थान पर पंहुच बनाकर जनपद का नाम रोशन किया। भारत के गणतंत्र के 75वें वर्ष को मनाने के लिय इन्द्रिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में राज्य स्तरीय हमारा सम्मान अभियान के कैम्पेन के तहत पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश सरकार अजीत सिंह पाल तथा इलाहाबाद उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ के वरिष्ठ न्यायमूर्ति अताउरहमान मसूदी उपस्थित रहे। समारोह में जनपद के सीएससी ई-गवर्नेंस के जिला समन्वयक बदरूददीन खान में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य करते हुये जनपद को शीर्ष 3 स्थान पर पहुंचाकर शीर्ष सम्मान प्राप्त किया।
जिला समन्वयक बदरूददीन खान ने बताया कि सीएससी केन्द्रों द्वारा आम जनमानस को शासकीय व अशासकीय सेवाओं का लाभ दिलाने के लिये उन्होंने हमेशा अभूतपूर्व कार्य किये। इसी क्रम में उन्होंने जनपद में न्याय विभाग के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को प्रत्येक ग्राम पंचायत में लागू करने के लिये भरसक प्रयास किये। ग्रामीण स्तर पर कई बार केन्द्र संचालकों के साथ टेली ला कैम्पों का आयोजन किया। साथ ही ग्रामीण स्तर पर सेन्टरों में विशेष रजिस्ट्रेशन अभियान चलाकर शत-प्रतिशत निःशुल्क रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण कराया। जिससें उत्तर प्रदेश में जनपद से टेली ला प्रोजेक्ट में एचीवमेंट का ग्राफ लगभग अस्सी प्रतिशत रहा। इससे जनपद प्रोजेक्ट में शीर्ष 3 स्थान पर पंहुचकर सर्वोच्च सम्मान पाने का हकदार बना। उन्होंने बताया कि उन्हें राज्यमंत्री विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश सरकार तथा इलाहाबाद उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ वरिष्ठ न्यायमूर्ति अताउरहमान मसूदी, डीडीजी यूआइडीआइए प्रशांत कुमार सिंह, सचिव राज्य विधिक सेवा प्रोधिकरण उत्तर प्रदेश संतोष कुमार, स्टेट हेड सीएससी इ0-गवर्नेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड राजेश मिश्रा, स्टेट को-आर्डिनेटर टेली ला वागीश कुमार सिंह की उपस्थिति में शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने इसका श्रेय जनपद के सीएससी केन्द्र संचालको को दिया।