चित्रकूट-जिलाधिकारी ने किया स्पोर्टस स्टेडियम का निरीक्षण।

चित्रकूट-जिलाधिकारी ने किया स्पोर्टस स्टेडियम का निरीक्षण।

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्माणाधीन मल्टीपरपज हाल का औचक निरीक्षण किया।

    जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान फॉल सीलिंग, विद्युत वायरिंग, फ्लोरिंग, टाइल्स, रोल ड्रम, एप्रोच रोड, नाली निर्माण की जानकारी की। उन्होंने अधिशासी अभियंता यूपी सिडको राजेश चैधरी को निर्देश दिए कि फॉल सीलिंग का कार्य तत्काल पूर्ण कराएं। साथ ही विद्युत वायरिंग भी समय से किया जाए। सीढियों पर रेलिंग लगाई जाए। उन्होंने कहा कि बाहर की तरफ नाली ठीक किया जाए। साथ ही सभी जगह इंटरलॉकिंग कराया जाए, इंटरलॉकिंग जिम हाल के सामने तक भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि मल्टीपरपज हाल के लिए एक अलग से बैकअप के लिए जनरेटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक कुमार से कहा कि विद्युत लोड को देखकर एस्टीमेट बनाकर विद्युत कनेक्शन कराएं। उन्होंने क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी विजय कुमार को निर्देश दिए कि खेल के मैदान में प्रकाश व्यवस्था के लिए एक अलग से जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता यूपी सिडको को निर्देश दिए कि जो भी कार्य शेष रह गए हैं, उनको तत्काल शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराया जाए।