चित्रकूट-क्विज प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत।

चित्रकूट-क्विज प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत।

चित्रकूट ब्यूरो: चित्रकूट महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत चित्रकूट के 300 बच्चों की विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन छत्रपति शाहूजी महाराज महिला महाविद्यालय कर्वी में किया गया।

इस क्विज प्रतियोगिता में परीक्षा देने वाले 300 प्रतिभागियों में प्रथम 20 प्रतियोगियों को 1000 रुपये का नगद प्रमाण पत्र, पुरस्कार प्रमाण पत्र, एक ट्रॉफी व ड्रॉइंग बॉक्स प्रदान किया गया। इसके बाद पुरस्कार वितरण में अतुल दत्त तिवारी ने कहा कि सभी बच्चे प्राप्त 1000 रुपये की नगद धनराशि का मॉडल बनाकर प्रस्तुत करेंगे तथा जिला स्तरीय कार्यक्रम में इसका प्रस्तुतिकरण करेंगे। बताया कि इन 300 बच्चों में से चयनित 100 छात्रों का टूर इलाहाबाद कंपनी गार्डन तथा आनंद भवन एवं विश्वविद्यालय में दर्शनार्थ ले जाया जाएगा। जिसमें अलग से बच्चों को विज्ञान की बारीकियों के बारे में बताया जाएगा तथा यात्रा वृतांत लिया जाएगा। इस मौके पर एआरपी दिलीप सिंह, तीरथ प्रसाद सिंह, बृजेश सिंह, राजेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, उषा रानी त्रिपाठी, उपेंद्र शर्मा, विद्यासागर सिंह आदि मौजूद रहे।