चैकिंग के दौरान 06 शातिर अन्तर्जनपदीय चोर, मोबाइल टावर से चोरी की गयी दो ओ०एल०टी० कीमत करीब 10 लाख रुपये सहित गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चैकिंग के दौरान 06 शातिर अन्तर्जनपदीय चोर, मोबाइल टावर से चोरी की गयी दो ओ०एल०टी० कीमत करीब 10 लाख रुपये सहित गिरफ्तार।घटना दिनांक 25.11.2023 को वादी ग्रीश पाल पुत्र इन्दर सिंह निवासी सिविल लाइन, नारायन नगर, थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी गई कि दिनाँक 18/19.11.2023 की रात्रि में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गांधी मार्केट स्थित इंडस के टावर से ओ०एल०टी० चोरी कर ली गई है। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मुअसं0- 816/2023 धारा 380 भादवि0 पंजीकृत किया गया। दिनांक 09.01.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घिलौआ मोड़ से करीब 50 मीटर पहले 06 शातिर अभियुक्तों को एयरटेल के टावर से चोरी की गयी ओ०एल०टी व एक अन्य अज्ञात चोरी की घटना से सम्बन्धित ओ०एल०टी के साथ समय करीब 22.40 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
1. अनुज पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी विकास नगर थाना कोतवाली नगर जनपद एटा
2. जितेन्द्र कुमार पुत्र सरवन सिंह निवासी बनगांव थाना कोतवाली नगर जनपद एटा
3. धनपाल सिंह पुत्र लज्जाराम निवासी जज कम्पाउण्ड थाना कोतवाली नगर जनपद एटा
4. पंकज गौड़ पुत्र वीरपाल सिंह निवासी रेहना थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
5. श्याम कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी नन्दगांव, थाना बरसाना जनपद मथुरा
6. खगेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र महेन्द्रपाल सिंह निवासी बनगांव, थाना कोतवाली नगर जनपद एटा
बरामदगी का विवरण:-
1. मोबाइल टावर से चोरी गयी दो ओएलटी कीमत करीब 10 लाख रुपये
गिरफ्तार करने वाले अधि/कर्मचारी का नामः-
1. प्र0नि0 निर्दोष सिंह सेगर कोतवाली नगर
2. उ0नि0 संजय सिंह कोतवाली नगर एटा
3. कां0 1543 मनोज कुमार कोतवाली नगर
4. कां0 1295 कृष्णगोपाल कोतवाली नगर
5. कां0 1224 पिन्टू कोतवाली नगर
6. कां0 1412 चरन सिंह कोतवाली नगर