चित्रकूट-मतदान केन्द्रों के आवागमन के रास्तों को तत्काल कराएं ठीक . डीएम।

चित्रकूट-मतदान केन्द्रों के आवागमन के रास्तों को तत्काल कराएं ठीक . डीएम।

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में बुधवार को मतदेय स्थलों में मूलभूत सुविधाओं ;एएमएफद्ध के सम्बन्ध में बैठक कलेक्टरेट सभागार में हुई।

   जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियोंए खंड शिक्षा अधिकारियोंए सहायक विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन मतदान केन्द्रों पर शौचालयए पेयजलए बाउंड्री वॉल निर्माणए प्रकाश व्यवस्थाए फर्नीचर आदि की व्यवस्थाओं में कमी हैए उसको तत्काल ठीक करा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। निर्वाचन के समय अगर कोई भी कमी मिली तो आप लोग जिम्मेदार होंगे। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह से कहा कि सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश दें कि विद्यालय में जो सुविधाओं की कमी हैए उनको तत्काल पूर्ण करें। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैंए उनके द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पर कहीं पर कोई कमी मिली तो आप लोगों के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में बूथ बनाए गए हैंए वहां पर तत्काल शुद्ध पेयजल के लिए कनेक्शन कराया जाए। खंड विकास अधिकारियों तथा खंड शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि 10 अप्रैल तक प्रत्येक दशा में सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए नहीं तो आप लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिन मतदान केन्द्रों के आवागमन के रास्ते खराब है उनको तत्काल ठीक कराया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि चुनाव के दौरान जिन विद्यालयों में पुलिस फोर्स की ठहरने की व्यवस्था की गई है वहां पर भी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से विद्यालयों की सूची लेकर सम्बन्धित प्रधानाचार्यो के साथ बैठक कर लें। 

    इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौरए उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादवए मानिकपुर पंकज वर्माए मऊ राकेश कुमार पाठकए राजापुर प्रमोद कुमार झाए डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंहए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथए निर्माण खंड कृष्ण कुमारए जल संस्थान डी के सत्संगीए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादवए जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।