चित्रकूट-भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख स्मृति में ग्रामोदय कप का आगाज 1 जनवरी से।

चित्रकूट: दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित सुरेंद्र पाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पुरातन छात्र परिषद ईकाई द्वारा भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख स्मृति पर ग्रामोदय कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामोदय कप क्रिकेट टूर्नामेंट का यह द्वितीय आयोजन है। ग्रामोदय कप 1 जनवरी से 12 जनवरी तक सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। पुरातन छात्र परिषद इकाई के अध्यक्ष इं जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि इस अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी, जहां ग्रामोदय कप विजेता को 21000 इक्कीस हजार रुपए की नगद राशि एवं उप विजेता टीम को 11000 ग्यारह हजार रुपए नगद राशि दी जाएगी। यह आयोजन प्रतिवर्ष पुरातन छात्र परिषद की ईकाई द्वारा जिसमें विद्यालय से पास आउट विद्यार्थी शामिल है, उनके माध्यम से किया जाता है। इकाई द्वारा वर्ष भर में विद्यार्थियों के सतत विकास के लिए शैक्षणिक, खेलकूद प्रतियोगिता आदि विविध प्रकार के आयोजन करवाता है। यह आयोजन सुरेंद्र पाल विद्यालय, दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के संयोजकत्व में आयोजित हो रहा है।