चित्रकूट-जिलाधिकारी ने ली पोषण समिति की बैठक।
चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में शनिवार को पोषण समिति की बैठक जिला कलेक्टरेट सभागार में हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि बीएचएसएनडी सेशन पर वजन मशीन रहनी चाहिए। पोषण वाटिका के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि इसको अच्छा बनाएं व इसकी बाउंड्री भी करवाएं। उन्होंने ने वजन मशीन की उपलब्धता के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि बाल विकास परियोजना व एमओआईसी कोऑर्डिनेटर कर बेबी मशीन में बढ़ोतरी कराएं। टीएचआर यूनिट के सम्बन्ध में उन्होंने डीसी एनआरएलएम व जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किए कि हफ्ते में इसका निरीक्षण करते रहें। सैम मैंम बच्चों के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि इसका सर्वे बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा 6-6 केन्द्रों पर करेंगे। उन्होंने कहा कि इस वेट में आशाओं को न लगाएं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सत्र के दिन से एक दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी को बताएं। उन्होंने एनीमिया मुक्त भारत के सम्बन्ध में सम्बन्धित प्रभारी को निर्देशित किया कि जनवरी माह में फोकस कर प्रगति कराएं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगाए जा रहे पाईप लाइनों के सम्बन्ध में सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने आंगनबाड़ी केन्द्रों में कनेक्शन कराएं। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी व बालविकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन बिंदुओं पर चर्चा हुई है, उसमें प्रगति ठीक नहीं है, उसमें प्रगति कराएं।
बैठक में परियोजना वार लर्निंग लैब की प्रगति का विवरण, आंगनबाड़ी केंद्र अगर हुड्डा, सक्षम आंगनबाड़ी की प्रगति पर चर्चा, पोषण ट्रैकर, अनुपूरक पोषाहार की आपूर्ति, टी एच आर प्लांट पोषाहार की मांग, हॉट कूक मेल, होम विजिट स्टेटस, आंगनबाड़ी केंद्र संचालक एवं भवनो की उपलब्धता, हॉट -कूक योजना आदि बिंदुओं पर विस्तृतचर्चा हुई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसीएनआरएलएम ओपी मिश्रा, प्रभारी अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक एस के मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी महेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।