चित्रकूट-स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छ भारत मिशन ने किया सम्मानित।
चित्रकूट- स्वच्छ शौंचालय अभियान के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी द्वारा,सफाई मित्रों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन बस स्टैंड में किया गया।सभासद शंकर लाल यादव द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार सफाई कार्यक्रम को और बेहतर ढंग से संपादित करने के लिए सफाई कर्मियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है । स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रबंधक शिवा कुमार द्वारा स्वच्छता परमो धर्म का संदेश देते हुए सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है जिसके लिए मैं नगरीय निकाय की भूरि भूरि प्रशंसा करता हूं । इस अवसर पर कर निरीक्षक राहुल पांडेय,जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवा कुमार द्वारा बताया गया कि सार्वजनिक शौचालय/सामुदायिक शौचालय मे सफाई कर्मचारी द्वारा स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है जो की स्वच्छता को उत्कृष्ट लेवल तक ले जा रहे हैं साथ ही स्वच्छता के सबसे बड़े प्रेरक हैं जो कि समाज में बदलाव ला रहे हैं हमें इन पर गर्व है । कार्यक्रम में शंकर लाल यादव सभासद लतीफ खान , उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट के जिला अध्यक्ष रतन पटेल (पत्रकार), सुरेंद्र सिंह कछवाह (पत्रकार), बृजेश पाही, सनी कुमार वाल्मीकि एवं सुमित वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।