चित्रकूट -चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी अग्नि पीड़ितों की सुध लेने नहीं पहुंचा प्राशसनिक अमला।
भाजपा जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी गांव पहुंचकर अग्नि पीड़ितों कर रहे मदद एवं उपलब्ध करा रहे हैं खाद्य सामग्री।
पहाड़ी ब्लाक के अन्तर्गत कल दोपहर में बक्टा बुजुर्ग गांव में आग गई थी आग लगने से लगभग सात घरों के लोगो की ग्रहस्थी का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया था आग लगने की जानकारी मिलते ही कल मौके पर पहाड़ी सहायक विकास अधिकारी रूपनारायण मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को ख़ाने पीनें का समान उपलब्ध कराया था।
आज पुनः फिर भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव एवं भाजपा प्रतिनिधि मंडल अग्नि पीड़ितों से बक्टा बुजुर्ग गांव पहुंच कर उनको रोजमर्रा की चीजें एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई एवं उनको सरकारी सहायता के साथ ही साथ मुख्यमंत्री आवास दिलाएं जाने एवं हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
इस मौके पर पहाड़ी ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी ,पंकज अग्रवाल आदि, भाजपा प्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।