चित्रकूट-नेत्र चिकित्सकों का अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में हुआ सम्मान।
चित्रकूट ब्यूरो: संत रणछोड़ दास महाराज द्वारा स्थापित श्री सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय दुनिया में नेत्र रोगियों की सेवा के लिए अपनी अलग ही पहचान बनाई है। कलकत्ता में अंतर्राष्ट्रीय ऑल इंडिया आप्थलमो लॉजिकल सोसायटी द्वारा आयोजित नेत्र कार्यशाला में सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय के रेटीना के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डा आलोक सेन, ग्लूकोमा के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डा राकेश शाक्य टॉप सर्जिकल वीडियो अवार्ड से नवाजे गए।
इस कार्यशाला में श्री सद्गुरु सेवा संस्थान के डायरेक्टर एवं ट्रस्टी डा बी के जैन और उनकी धर्म पत्नी ऊषा जैन भी विशिष्ट अतिथि के रूप सम्मिलित हुए। उन्होंने बताया कि सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में आंख से संबंधित सभी ईलाज किए जाते है और लगभग हर विभाग की सबस्पेशलिटी रेटीना, ग्लूकोमा, कार्निया, अक्लोपलास्ट आदि की सुविधा उपलब्ध है। बताया कि अखिल भारतीय नेत्र रोग सोसायटी का 82वां वार्षिक सम्मेलन बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, कोलकाता में आयोजित किया गया। जिसमे पांच दिवसीय ऑल इंडिया आप्थलमो लॉजिकल सोसायटी द्वारा नेत्र कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में देश विदेश के लगभग 10,000 नेत्र चिकित्सकों ने प्रतिभाग लिया।इस पांच दिवसीय नेत्र कार्यशाला में सभी नेत्र चिकित्सकों ने आपस में एक दूसरे से अपने अपने अनुभव साझा किए साथ ही सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के डा आलोक सेन एवं डा राकेश शाक्य ने नेत्र रोगियों की नेत्र सर्जरी में अच्छी गुणवत्ता के लिए इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी नेत्र चिकित्सकों को सर्जिकल ट्रेनिग देने का काम किया एवं नेत्र रोगियों के बेहतर ईलाज के लिए अपना लेक्चर भी दिया। इस अंतराष्ट्रीय नेत्र कार्यशाला में सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सकों के अवार्ड से सम्मानित होने पर ट्रस्टी डा ईलेश जैन ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि ट्रस्ट के प्रथम चेयर मैन सेठ अरविंद भाई मफत लाल के जन्म शताब्दी वर्ष में ये बड़ी उपलब्धि है उन्होंने ये भी कहा कि यह सदगुरू परिवार के साथ साथ चित्रकूट क्षेत्र के लोगो के लिए बड़े गौरव की बात है कि इस अंतर्राष्ट्रीय नेत्र कार्यशाला में सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सकों को टॉप सर्जिकल वीडियो अवार्ड से नवाजा गया।