चित्रकूट-अयोध्या राम मंदिर में स्थापित होने वाली 13 किलो सोने एवं चांदी से बनी श्रीराम चरण पादुका का भक्त कर रहे दर्शन पूजन।
चित्रकूट। इस्कॉन मंदिर में चरण पादुका दर्शन के लिए राम भक्तों का लगा है तांता
भगवान कामतानाथ जी की कृपा एवं इस्कॉन के संस्थापकाचार्य जगद्गुरु स्वामी श्रील प्रभुपाद जी के आशीर्वाद से 11 से 15 जनवरी तक इस्कॉन मंदिर चित्रकूट में श्रीराम चरण पादुका का दर्शन हो रहा है ये चरण पादुका पूरे देश के सभी तीर्थों में सभी संतो द्वारा पूजित होते हुए श्री राममंदिर अयोध्या में स्थापित होंगी। इसी क्रम में इस्कॉन चित्रकूट के अध्यक्ष अनंतबलदेव अरविंद प्रभु जी के द्वारा श्रीराम चरण पादुका का पूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इच्छुक सभी भक्त चरण पादुका दर्शन के लिए आ सकते हैं।
आज सुबह चरण पादुका को लेकर इस्कॉन प्रमुख अनंतश्रबलदेव अरविंद प्रभु जी एवं चरण पादुका को पूरे देश मे लेकर घूमने वाले श्रीनिवास शास्त्री जी के साथ कामतानाथ जी महाराज की परिक्रमा भी किए।
इस पादुका को इस्कॉन की अध्यक्षता में चित्रकूट से अयोध्या ले जाया जाएगा और राम मंदिर में इसकी स्थापना होगी।
शुक्रवार को नगर के गणमान्य जनों ने चरण पादुका का दर्शन लाभ लिया।
कार्यक्रम में इस्कॉन प्रभारी अनंत बलदेव अरविंद प्रभु जी, वरिष्ठ अधिवक्ता गया प्रसाद द्विवेदी , राज किशोर शिवहरे महामंत्री सेवा भारती चित्रकूट, गुरु प्रकाश शुक्ला अध्यक्ष सेवा भारती शंकर यादव जिला प्रचार प्रमुख सेवा भारती चित्रकूट जितेंद्र, अंकुर, दीपांशु आदि भजन पूजन में शामिल रहे ।