चित्रकूट -अब्बास अंसारी एवं अन्य अभियुक्तों की अनाधिकृत गतिविधियों का समर्थन एवं सहयोग में शामिल पाये गये समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव फ़राज़ खान।
फराज खान को पुलिस हिरासत में लेकर अन्य सहयोगी व्यक्तियों एवं उनके द्वारा की गयी मदद के विषय में पूछताछ जारी।
बताते चलें कि दिनाँक-10.02.2023 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला एवं जिलाधिकारी चित्रकूट श्री अभिषेक आनंद द्वारा जिला कारागार चित्रकूट का आकस्मिक चेकिंग किया गया था, जिसमें कारागार में निरूद्ध अपराधी अब्बास अंसारी एवं उसकी पत्नी निखत बानो तथा उनके सहयोगियों द्वारा कारागार के अऩ्दर कतिपय अधिकारी एवं कर्मचारीगणों के सहयोग से अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थी । जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 88/2023 धारा 387,222,186,506,201,120(बी), 195(ए),34 आईपीसी, 42बी,54 प्रिजनर्स व 7 सीएलए एक्ट, 7/8/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंजीकृत कर निखत बानो पत्नी अब्बास अंसारी एवं उसके सहयोगी ड्राइवर नियाज को गिरफ्तार किया गया था।
इसी क्रम में दिनाँक-16.02.2023 को माननीय विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संख्या 09), जनपद लखनऊ द्वारा अभियुक्ता निखत बानो का 03 दिवस का एवं सहअभियुक्त नियाज का 05 दिवस का पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकृत किया गया था । पुलिस द्वारा पुलिस कस्टडी रिमांड में लेकर निखत बानो एवं उसके ड्राइवर नियाज से गहनता से पूछताछ की गई । पूछताछ के आधार पर जनपद चित्रकूट के समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव फराज खान द्वारा अब्बास अंसारी एवं अन्य अभियुक्तों की अनाधिकृत गतिविधियों का समर्थन एवं सहयोग करने में सक्रिय भूमिका उभरकर आई हैं । इस संबंध में आज दिनांक 20.02.2023 को फराज खान को पुलिस हिरासत में लेकर अन्य सहयोगी व्यक्तियों एवं उनके द्वारा की गयी मदद के विषय में पूछताछ की जा रही है ।
अब ये देखने का विषय रहेगा की इस पूरे प्रकरण में आगे और किन किन लोगो का नाम सामने आयेगा और साथ मे ये भी देखने का विषय रहेगा की जिले की तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला इस पूरे प्रकरण में और कितने खुलासे करेंगी।