गरबा और डांडिया नृत्य में महिलाओं ने किया शानदार प्रदर्शन।

गरबा और डांडिया नृत्य में महिलाओं ने किया शानदार प्रदर्शन।

चित्रकूट ब्यूरो: नवरात्रि पर्व के बाद भी शहर में गरबा और डांडिया की धूम मची हुई है, जो इस त्योहार की उत्साह और उल्लास को दर्शाती है। चित्रकूट के विष्णु विजय राघव रिजॉर्ट में आयोजित डांडिया उत्सव में एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो महिला सशक्तिकरण और समानता की भावना को प्रदर्शित करता है।

कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा आरती से हुई। दिल्ली से आए एंकर लक्ष्मी ने उत्सव में समा बांध दिया और कार्यक्रम को नए आयाम दिए। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिनमें बेस्ट डांसिंग अवार्ड मनीषा अग्रवाल, गरबा क्वीन आकांक्षा पांडेय, रैंप वॉक में प्रथम आयुषी गुप्ता, द्वितीय पूनम पटेल, तृतीय स्थान पर माधवी पांडेय रहीं। इसी प्रकार बच्चों के खेल में पंखुड़ी अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, हार्दिक अग्रवाल, देवांग अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल, मनुश्री अग्रवाल, दिव्यांशी अग्रवाल, रुद्रांश, आराध्या पांडेय ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। गरबा और डांडिया नृत्य ने सभी को आकर्षित किया। यह कार्यक्रम पिछले चार वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है, जो क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन बन गया है।

इस मौके पर प्रियदर्शनी उर्फ प्रिया अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, छवि अग्रवाल, माधवी पांडेय, अंकित अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, आरती अग्रवाल, श्वेता केशरवानी और ज्योति अग्रवाल, नैंसी अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल, नीरू अग्रवाल, मंजूषा वर्मा, गुंजन गोयल, जय वर्मा, निशा अग्रवाल, सरिता गोयल सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।