चित्रकूट-विकास खण्ड स्तरीय दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ।

चित्रकूट-विकास खण्ड स्तरीय दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ।

 राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा चित्रकूट धाम मंडल के उपनिदेशक (पंचायत) परवेज आलम खां के नेतृत्व में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर द्वारा विकास खण्ड स्तरीय दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ मंगलवार से विकास खंड मऊ एवं रामनगर में हुआ। यह कार्यक्रम 1 दिसम्बर तक जनपद के समस्त विकास खंड का बैच वार संचालित होगा। इसमे ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्य का संयुक्त प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे मुख्यतः ग्राम पंचायत विकास योजना एवं समूह के गरीबी उन्मूलन कार्ययोजना को सम्मलित कराए जाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। डी पी आर सी चित्रकूट के वरिष्ठ फैकल्टी ने सतत विकास लक्ष्यों को बताते हुए प्रथम थीम गरीबी न्यूनीकरण एवं नौवा थीम महिला हितैषी ग्राम पंचायत को विस्तार पूर्वक बताया गया। इस मौके पर प्रशिक्षक रफीक, खंड विकास अधिकारी मऊ रामजी मिश्रा, राम नरेश, बुद्ध विलास, ममता आदि मौजूद रहे।