मुस्कान हत्याकांड: अग्रहरि समाज ने पुलिस अधीक्षक से की शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग।
चित्रकूट: अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुप अग्रहरि की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह से मुलाकात की और मुस्कान हत्याकांड के मामले में शेष बचे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
इस दौरान अग्रहरि समाज के अध्यक्ष ने हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि शेष अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और लूट का पूरा माल बरामद किया जाए। साथ ही, उन्होंने पुलिस प्रशासन से घटना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की अपील की। उन्होंने सुझाव दिया कि घटना स्थल के पास पुलिस चौकी स्थापित की जाए, ताकि अपराधियों पर नकेल कसी जा सके और स्थानीय लोगों को सुरक्षा का अहसास हो।
विदुप अग्रहरि ने पीड़ित परिवार को शासन से 50 लाख रुपये का मुआवजा दिलवाने की मांग करते हुए कहा कि व्यवसायिक क्षेत्रों और घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिससे अपराधों पर काबू पाया जा सके। उन्होंने व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने की भी मांग की, ताकि वे अपनी सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित कर सकें।
इस अवसर पर अग्रहरि समाज के महामंत्री कुल भास्कर, शिवनरेश, बद्री प्रसाद, आशुतोष, रामखेलावन, जगदीश प्रसाद गुप्ता, विनय अग्रहरि, विजय गुप्ता, शारदा प्रसाद, शिवदास, शिवमोहन प्रसाद अग्रहरि, शैलेन्द्र कुमार और शिवमंगल अग्रहरि सहित कई समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अग्रहरि समाज ने कहा कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे लगातार पुलिस प्रशासन से मामले की तेज़ी से सुनवाई की मां
ग करेंगे।