चित्रकूट -जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य ने किया वनवासी राम मन्दिर निर्माण का भूमि पूजन।

चित्रकूट -जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य ने किया वनवासी राम मन्दिर निर्माण का भूमि पूजन।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय चित्रकूट के सुरम्य परिसर में विश्वविद्यालय के जीवन पर्यंत कुलाधिपति ने वनवासी राम के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। 

    भूमि पूजन के बाद कुलाधिपति जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने विश्वविद्यालय के 23वें दिव्यांग दिवस समारोह का उद्घाटन किया। कुलपति प्रो शिशिर कुमार पांडेय ने अतिथियों का अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशन में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आनंद मेला का आयोजन किया गया।

  इस मौके पर कुलसचिव और कुलाधिपति के निजी सचिव तथा दिव्यांग दिवस समारोह के अध्यक्ष के साथ विश्वविद्यालय की सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी समारोह में उपस्थित रहे।