चित्रकूट- पुलिस के हाथों चढ़ा एक भैंस चोर, चार भैंसे और एक पड़वा के साथ हुआ गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना सरधुआ दीपेंद्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सरधुआ पुलिस टीम द्वारा एक भैंस चोर को चोरी की चार भैंसे तथा एक पड़वा के साथ गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि 18,8,2023 को वादी उड़ान पुत्र कालका निवासी ग्राम नैनी थाना सरधुआ द्वारा थाना सरधुआ में सूचना दी गई थी कि उसकी 9 भैंसों को किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना सरधुआ में मु0 अ0 सं0 98/023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
चोरी की घटना के जल्द खुलासे हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सरधुआ दीपेंद्र कुमार सिंह द्वारा विवेचना एवं भैंसों की बरामद की उपनिरीक्षक अनिल कुमार एवं उनकी टीम अरक्षी धर्मेंद्र कुमार और आरक्षी राहुल पुरी को निर्देशित किया गया था।
निर्देश पाते हैं उपनिरीक्षक अनिल कुमार एवं उनकी टीम अपनी कार्यवाही आगे बढ़ते हुए मुखबिर की सूचना पर थाना सरधुआ अंतर्गत गडौली मोड़ से अभियुक्त प्रमोद रैदास पुत्र लक्ष्मण रैदास निवासी जनान तारा थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर जो की चोरी की भैंसों को चराते व हांकते हुए ले जा रहा था उसको पुलिस टीम द्वारा चार भैंसे एवं एक पड़वा के साथ गिरफ्तार किया गया।
वही अभियुक्त के पास से बरामदगी के आधार पर 411 भादवि की बढ़ोतरी की गई और भैंसों को वादी उड़ान को सुपुर्द किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट-रामेन्द्र सिंह